कोरोना: मेडिकल सप्लाई की कमी के खिलाफ US में हेल्थ वर्कर्स का प्रदर्शन, नहीं मिल रहे अच्छे मेडिकल उपकरण - Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, April 3, 2020

कोरोना: मेडिकल सप्लाई की कमी के खिलाफ US में हेल्थ वर्कर्स का प्रदर्शन, नहीं मिल रहे अच्छे मेडिकल उपकरण

न्यूयॉर्क दुनियाभर में डॉक्टर और नर्स सहित स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस मरीजों की जान बचाने में दिनरात लगे हुए हैं और इस दौरान उनकी खुद की जान को भी खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य सेवा के दौरान कई डॉक्टरों और नर्स को भी कोविड19 ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनके सामने एक चुनौती मेडिकल उपकरणों की कमी और अच्छी गुणवत्ता वाले मेडिकल उपकरण का न होना भी है। हालांकि, हेल्थ वर्कर्स इन बाधाओं के बीच भी एक दूसरे का हाथ थाम कर काम कर रहें हैं लेकिन अब अमेरिका में नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी इस मुद्दे पर सड़क पर उतर आए हैं। कैलिफॉर्निया और न्यूयॉर्क में हॉस्पिटल के बाहर मेडिकल स्टाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण उनकी खुद की जान को खतरा है और अगर वे इलाज के दौरान खुद ही बीमार हो गए तो आखिर लोगों की जान कौन बचाएगा। उनका आरोप है कि जिस तरह के मास्क उन्हें दिए गए हैं वे पारंपरिक किस्म के हैं और वे कोविड19 से लड़ने में सक्षम नहीं हैं। न्यूयॉर्क के मोंटेफिओरे मेडिकल सेंटर और कैलिफॉर्निया के यूसीआई मेडिकल सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में नर्स जमा हैं। ये मेडिकल स्टाफ हाथों में तख्ता और बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। जूडी शेरडन गोंजालेज ने नाम की एक नर्स ने कहा, 'हम मर रहे हैं, हम बीमार हो रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे पास कितने वेंटिलेटर हैं। अगर हम मर गए और वेंटिलेटर नहीं चला पाए। अगर रेस्पायरेटरी थेरेपिस्ट, डॉक्टर, नर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स अगर बीमार हो गए या मर गए तो कोई नहीं बचेगा।' एक अन्य नर्स ने कहा, 'दरअसल, दिक्कत यह है कि हमें पारंपरिक मास्क दिया जा रहा है। अगर आप एक मरीज को देखने में उसे इस्तेमाल करें तो वह खराब हो जाता है और आपको दूसरा मास्क इस्तेमाल करना होता है। जबकि हमें एक ही मास्क दिया जा रहा है।' उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है जहां कोविड19 के मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है और 9/11 आतंकी हमले में जितनी जानें गई थीं उससे अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/34alFwj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages