
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी सदैव अटल पहुंचे। सदैव अटल पूर्व पीएम की याद में बनाया गया स्मृति स्थल है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह ने भी सदैव अटल जाकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। अटल की दत्तक पुत्री भी पहुंची श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी अपने परिवार के साथ पहुंची। बता दें कि वाजपेयी का अंतिम संस्कार भी उनकी दत्तक पुत्री ने ही किया था। पूर्व पीएम वाजपेयी के लिए आयोजित स्मृति सभा में कलाकारों के एक ग्रुप ने उनके पसंदीदा भजन भी गाए। बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।' बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YM1LYO
No comments:
Post a Comment