काबुल में शादी समारोह में जोरदार विस्‍फोट, दर्जन भर लोगों के मारे जाने की आशंका - Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 17, 2019

काबुल में शादी समारोह में जोरदार विस्‍फोट, दर्जन भर लोगों के मारे जाने की आशंका

काबुल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार देर रात हुए सूइसाइड बम ब्‍लॉस्‍ट में करीब एक दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके अलावा कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट काबुल के पश्चिम में दुबई शहर के एक वेडिंग हॉल में हुआ। इस समारोह में एक हजार से ज्‍यादा मेहमान उपस्थित थे। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अफगानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि हमलावर ने समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कर दिया। यह विस्‍फोट शादी के स्‍टेज के पास हुआ जहां म्‍यूजिशियन उपस्थित थे। एक प्रत्‍यक्षदर्शी का दावा है कि हमले में कई बच्‍चे भी मारे गए हैं। 8 अगस्त को मरे थे 14 लोग काबुल में इसी महीने यह दूसरा हमला है। 8 अगस्त को हुए धमाके में 14 लोग मारे गए थे, जबकि 145 घायल हुए थे। पश्चिमी इलाके में अफगान सुरक्षाकर्मियों को तालिबान ने अपना निशाना बनाया था। इसके लिए कार का इस्तेमाल किया गया था। 28 सितंबर को होना हैं चुनाव अफगानिस्तान में 28 सितंबर को चुनाव होना हैं। इसे लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही वार्ता के साथ ही हिंसा बढ़ गई है। इस धमाके ने अफगानिस्तान की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बहाल हुई शांति फिर छीन ली है। (पीटीआई इनपुट के साथ)


from ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें https://ift.tt/30eMfBt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages