अमेरिका में 30 अप्रैल तक बढ़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स: डॉनल्ड ट्रंप - Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, March 29, 2020

अमेरिका में 30 अप्रैल तक बढ़ेगी सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स: डॉनल्ड ट्रंप

वॉशिंग्टन दुनिया में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका ने यहां को अब 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार को राष्ट्रपति ने वाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कोविड- 19 से प्रभावित अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक संक्रमित देश बन चुका है। यहां अब तक इस संक्रमण के 1 लाख 37 हजार मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हम अपनी गाइडलाइन्स को 30 अप्रैल तक बढ़ाने जा रहे हैं। ताकि इस वायरस के फैलाव को धीमा किया जा सके।' उन्होंने कहा कि मंगलवार को हम अपनी इस योजना को अंतिम रूप दे देंगे और अमेरिकी लोगों के लिए जरूरी तमाम चीजों और नीतियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। रविवार तक अमेरिका में कोविड- 19 वायरस के 1 लाख 37 हजार केस दर्ज हो चुके हैं। इस घातक वायरस के कारण अब तक यहां करीब 2400 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप प्रशासन ने 16 मार्च से अपने देश में सोशल डिस्टेंसिंग की गाइलाइन जारी की थीं, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि 1 जून तक देश इस घातक वायरस के दंश से उबर जाएगा।


from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Uq1asa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages